ADVERTISEMENTREMOVE AD

US Elections: चुनाव के दिन क्या कर रहे थे ट्रंप और बाइडेन

शुरुआती नतीजों के बीच, ट्रंप ने कहा कि उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने के मजबूत चांस हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद अब शुरुआती नतीजे आने शुरू हो गए हैं. फिलहाल रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रैट जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. चुनाव के इस अहम दिन ट्रंप जीत के लिए आश्वस्त नजर आए और वर्जीनिया में अपने कैंपेन हेडक्वॉर्टर्स पहुंचे. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने दिन की शुरुआत चर्च से की और फिर वो अपने पुराने घर भी गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का चुनावी दिन

शुरुआती रुझानों और नतीजों के बीच, ट्रंप ने कहा कि उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने के मजबूत चांस हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 नवंबर की सुबह राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस से वर्जीनिया में अपने कैंपेन हेडक्वॉर्टर्स पहुंचे.

ट्रंप ने कहा, "मैंने सुना है कि हम हर जगह अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी रात शानदार होने वाली है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है."

ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा, "पूरे देश में हम बेहतर दिख रहे हैं. शुक्रिया!"

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस चुनाव की रात व्हाइट हाउस में ही रहेंगे और इसपर नजर बनाए रखेंगे.

बाइडेन का चुनावी दिन

जो बाइडेन ने अपनी दिन की शुरुआत कैथलिक चर्च में मास में शामिल हो कर की. बाइडेन अपनी पोती के साथ बेटे बीयू बाइडेन की कब्र पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद, बाइडेन अपने पुराने घर, पेन्सिलवेनिया में Scranton पहुंचे और घर की दीवार पर एक खास संदेश लिखा. बाइडेन ने अपनी जीत की उम्मीद करते हुए लिखा, "भगवान की दुआ से इस घर से व्हाइट हाउस तक, जो बाइडेन, 3 नवंबर, 2020."

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन रुझानों को विलमिंग्टन में अपने घर में ही देखेंगे. उनका परिवार उनके साथ है.

ट्रंप-बाइडेन में टक्कर

बैटलग्राउंड स्टेट्स की बात करें तो अभी रुझानों के हिसाब से पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलाइना और फ्लोरिडा में ट्रंप आगे हैं, जबकि एरिजोना में बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई है

किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करने होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×