अमेरिका ने भारत के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान से कड़े कदम उठाने की अपेक्षा की है.
एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने ये बयान तब दिया है जब, पाकिस्तान ने भारत द्वारा पठानकोट हमले से जु़ड़ी जानकारी पर काम करने का बयान जारी किया है.
जॉन किर्बी, प्रवक्ता, अमेरिकी विदेश मंत्रालयपाकिस्तानी सरकार ने इस संबंध में कड़ा बयान दिया है और निश्चित रूप से हमारी अपेक्षा है कि इस मामले में वे ठीक उसी तरह काम करेंगे जैसा उन्होंने कहा है.
अमेरिका ने दक्षिण एशिया में आतंकवाद को साझा चुनौती बताते हुए इस क्षेत्र के सभी देशों से एक साथ मिलकर काम करने को कहा है. ताकि, आतंकी नेटवर्कों को ध्वस्त करके पठानकोट आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी सके.
जॉन किर्बी, प्रवक्ता, अमेरिकी विदेश मंत्रालयहमने देखा है कि पाकिस्तान ने पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. हम इस मामले में साफ हैं कि पाकिस्तान आतंकी गुटों को निशाना बनाना जारी रखेगा.
अमेरिका ने पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सांत्वना देते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद आतंकियों के शरण स्थलों के बारे में कई बार कह चुका है.
जॉन किर्बी, प्रवक्ता, अमेरिकी विदेश मंत्रालयहमें पता है कि अभी भी इन जगहों पर कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जिन्हें हम खत्म होते देखना चाहते हैं. हम पाकिस्तान सरकार के साथ इन मुद्दों पर काम करना चाहते हैं. और हम पाकिस्तान के साथ इस संबंध में लगातार काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार ने आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसी तरह का भेदभाव नहीं करने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)