अमेरिका ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाकर एक ऑपरेशन चलाया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक संबंधित अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ''कुछ बहुत बड़ा हुआ है.'' ट्रंप के इस ट्वीट को बगदादी की खबर से जोड़कर देखा जा रहा है.
व्हाइट हाउस प्रवक्ता होगन गिडली ने शनिवार देर रात बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप रविवार को एक ‘’बड़ा बयान’’ जारी करेंगे.
एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि बगदादी को सीरिया के इदलिब प्रांत में निशाना बनाया गया. इस अधिकारी ने कहा कि आईएस सरगना बगदादी मारा गया है या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि होनी बाकी है.
वहीं, CNN को एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया, ''ऐसा लगता है कि कार्रवाई के दौरान बगदादी ने आत्मघाती बम का इस्तेमाल किया.''
हालांकि, जिस अधिकारी ने रॉयटर्स को इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है, उसने भी ना तो इसकी डिटेल्स बताई हैं और ना ही यह बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है कि नहीं. इस बीच न्यूजवीक ने एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमेरिका के हमले में बगदादी मारा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)