अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 1 दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रचार किया. ओबामा ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा न करें और हिलेरी को वोट दें.
ओबामा और हिलेरी दोनों ने मिलकर अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया में लोगों को संबोधित किया.
ट्रंप पर न करें भरोसा, हिलेरी लाएंगी अच्छे दिन
बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी जनता डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकती. ओबामा ने लोगों से उनके भविष्य के लिए अपील करते हुए कहा कि ऐसे इंसान के हाथ में सत्ता बिल्कुल मत दीजिएगा, जो देश के कानून और संविधान की इज्जत न करता हो.
खिलाफ नहीं समर्थन में डालें वोट
बराक ओबामा ने चुनावी रैली में कहा कि आपको किसी के खिलाफ वोट करने की जरूरत नहीं है, आपको बस एक बहुत ही काबिल महिला और प्रेसीडेंशियल इलेक्शन केंडीडेट हिलेरी क्लिंटन को वोट देना है. अमेरिकी लोग बहुत मजबूत है और हिलेरी क्लिंटन भी आप लोगों की तरह मजबूत और महान हैं.
ओबामा ने आगे कहा, हिलेरी बहुत अच्छी तरह जानती है कि यह कोई उनकी सरकारी नौकरी नहीं होगी बल्कि यह सेवा अमेरिका की जनता के लिए होगी.
अमेरिका में जल्द आएंगे अच्छे दिन
बराक ओबामा के बाद हिलेरी ने इस रैली में कहा - “हम इस देश से प्यार करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें कोई खामी नहीं हैं. मेरा मानना है कि अमेरिका के सबसे अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं.”
उन्होंने कहा, “इस चुनाव में आपको विभाजन और एकता के बीच में चुनाव करना है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी अर्थव्यवस्था भी चुननी है जो हर एक नागरिक के लिए समान रूप से काम करती हो न कि सिर्फ कुछ खास लोगों के लिए.”
ओबामा और हिलेरी का पूरा भाषण यहां सुनिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)