अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग शुरु हो चुकी है.डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट को न्यूहैंपशायर के डिक्सवायल नॉच में पहली जीत हासिल हुई है.
सर्वे में ट्रंप से आगे हिलेरी
वोटिंग से एक दिन पहले आए एनबीसी के सर्वे में हिलेरी क्लिंटन को बढ़त मिली है. सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट हिलेरी राष्ट्रपति पद की रेस में ट्रंप से चार पॉइंट आगे है. सर्वे में हिलेरी को 44 परसेंट और ट्रंप को 40 परसेंट सपोर्ट मिला है.
एनबीसी द्वारा अक्टूबर में किए सर्वे में हिलेरी ट्रंप से 11 पाइंट नीचे हो गईं थी. तब सर्वे में हिलेरी को मात्र 37 फीसदी और ट्रंप को 48 फीसदी समर्थन मिला था.
महिलाओं में हिलेरी का जलवा
हिलेरी ने महिला वोटर्स के बीच में दो पॉइंट की बढ़त बना रखी हैं, जबकि ट्रंप ने पुरुषों, विशेष रूप से कॉलेज न जाने वाले श्वेत अमेरिकियों के बीच दो पॉइंट की बढ़त बना रखी हैं. वहीं, हिलेरी ने कॉलेज की डिग्री रखने वाले श्वेतों के बीच ट्रंप से 10 अंको की बढ़त बना रखी हैं.
एनबीसी सर्वे के अनुसार यह भी पता चला है कि 52 परसेंट लोग हिलेरी को अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं.
(यह खबर एनबीसी न्यूज से ली गई है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)