ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कई देशों को डर,कश्मीर को लेकर भारत पर हमला कर सकते हैं पाक आतंकी’

पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने कई देशों की आशंका सामने रखी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका ने आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद कई देशों की उस आशंका को सामने रखा है, जिसके मुताबिक अगर पाकिस्तान ने अपने यहां मौजूद आतंकियों को काबू में नहीं रखा तो वे भारत में हमले कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री रैंडल शाइवर ने वॉशिंगटन की जनता से कहा कि कश्मीर पर फैसले के बाद कई देशों को आशंका है कि आतंकी समूह सीमा-पार से हमलों को अंजाम दे सकते हैं.

कश्मीर मुद्दे पर चीन द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा.” शाइवर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह (कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन का समर्थन) बहुत हद तक कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन है.”

पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने कहा, “उन्होंने (चीन ने) पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन दिया है. संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा ले जाया जाए या नहीं, इस संबंध में कुछ चर्चा हुई तो चीन इसका समर्थन करेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा चीन कुछ करेगा.”

उन्होंने कहा कि चीन का पाकिस्तान के साथ लंबे समय से संबंध है और उनकी भारत के साथ प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ स्थिर संबंध चाहता है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर के मौजूदा दौरे का जिक्र करते हुए शाइवर ने कहा कि अमेरिका उनके साथ विचार-विमर्श कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×