इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका के हवाई हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. लोग बदहवाश होकर इधर उधर भागने लगे. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें हमले के बाद वहां का नजारा कैसा था, वो देखा जा सकता है. इस हमले में ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.
ये वीडियो अटैक के तुरंत बाद का है, चारों तरफ धुएं का गुब्बार दिख रहा है. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस हमले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है. एसोसिएटेड प्रेस को एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अल मुहानदीस एक काफिले के साथ सुलेमानी को लेने के लिए एयरपोर्ट आए थे, जिनका विमान लेबनान या सीरिया से आया था. इसके बाद कार्गो एरिया के पास अमेरिका की एयरस्ट्राइक हुई.
अमेरिकी ने यह एयरस्ट्राइक नए साल की पूर्व संध्या पर बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर कथित तौर पर ईरान समर्थित मेलिशिया के हमले के बाद की है.
ये भी पढ़ें- US का बगदाद एयरपोर्ट पर हमला, ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत
इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘’राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.’’
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ''जनरल सुलेमानी और उनका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और बाकी गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार थे.''
ये भी पढ़ें- कौन थे अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के जनरल सुलेमानी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)