पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक टीवी इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में मुशर्रफ ने माना है कि भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में हीरो माना जाता था.
इंटरव्यू के क्लिप को पाकिस्तानी राजनेता फरहातुल्ला बाबर ने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि मुशर्रफ का यह इंटरव्यू कब का है.
इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा है, ‘’पाकिस्तान के हक में हम सोवियत को निकालने के लिए एक धार्मिक मिलिटेंसी लेकर आए थे. हमने तालिबान को ट्रेनिंग दी, उनको हथियार दिए. वो हमारे हीरो थे. ओसामा बिन लादेन हमारा हीरो था.’’
इसके अलावा मुशर्रफ ने कहा, ''तब माहौल अलग था, अब माहौल तब्दील हो गया है. जो हीरो थे, वो विलेन बन गए.''
कश्मीर से भागकर पाकिस्तान गए लोगों को लेकर मुशर्रफ ने कहा, ''पाकिस्तान में उनका हीरो की तरह स्वागत किया गया. उनकी ट्रेंनिग भी होती थी, हम उनके समर्थन में थे...फिर यहां ये लश्कर-ए-तैयबा बगैरह बने. वो हमारे हीरो थे.''
बता दें कि पाकिस्तान पर लंबे समय से कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी लगातार पाकिस्तान को उसकी जमीन पर सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहता आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)