ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेग्जिट ने छीन ली कैमरन की कुर्सी: अक्टूबर तक देंगे इस्तीफा

अक्टूबर में नए प्रधानमंत्री की वकालत कर रहे हैं डेविड कैमरन, 3 महीने तक कैमरन के पास रहेगी पीएम की कुर्सी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के यूरोपिय यूनियन में बने रहने और इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर कराए गए जनमत संग्रह के नतीजों को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं.

कैमरन ने कहा कि अब जनता को एक नए नेतृत्व की जरूरत है इसलिए तीन महीने तक प्रधानमंत्री पद पर रहने के बाद वह अक्टूबर से पहले इस्तीफा दे देंगे. कैमरन ने कहा कि वह अपने देश से प्यार करते हैं और इसकी सेवा करते हुए उन्हें गर्व महूसस हुआ.

कैमरन ने कहा कि एग्जिट के मसले पर अब यूरोपियन यूनियन के साथ बात नए प्रधानमंत्री की अगुवाई में ही होगी.

कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से बाहर रहकर भी सर्वाइव कर सकता है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की जनता ने जो फैसला लिया है उसके लिए बेहतर रास्ता निकालने की जरूरत है.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने या इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर कराए गए जनमत संग्रह में करीब 52 फीसदी मतदान ‘ब्रेग्जिट’ के पक्ष में हुआ है, जबकि 48 फीसदी वोट यूरोपियन यूनियन के साथ बने रहने के पक्ष में पड़े. ब्रिटेन ने इस जनमत संग्रह के जरिये 43 वर्षों बाद ईयू की सदस्यता से हटने के पक्ष में वोट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×