ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-अमेरिका के सफल संबंध की अहमियत समझते हैं बाइडेन: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने भारत-अमेरिका संबंध को लेकर दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे द्विदलीय सफल संबंध की अहमियत समझते हैं. बता दें कि बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाइडेन प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंध पर एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडेन कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. वह भारत और अमेरिका में नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे सफल द्विदलीय संबंध का सम्मान करते हैं, उसका महत्व समझते हैं. वह इसे आगे बढ़ाने की तरफ देख रहे हैं.’’
0

इसके अलावा साकी ने कहा कि कमला हैरिस के अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने से भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे.

उन्होंने कहा ‘‘बाइडेन ने उनका (हैरिस का) चुनाव किया है और वह पहली भारतवंशी हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं. निश्चित रूप से यह इस देश में हम सभी के लिए न सिर्फ एक ऐतिहासिक लम्हा है बल्कि इससे हमारे रिश्ते भी और मजबूत होंगे.’’

पीएम मोदी ने हाल ही में बाइडेन को लेकर क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को बधाई देते हुए कहा था, “जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.”

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था, “अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं. साझा चुनौतियों का सामना करने, वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए हम साथ खड़े हैं.”

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं. उन्होंने कहा था कि वह भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×