ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: WHO ने सस्पेंड किया हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल

कोरोना संकट के दौरान हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दुनियाभर में काफी चर्चा में रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसने ऐहतियात के तौर पर COVID-19 के इलाज के लिए मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का क्लिनिकल ट्रायल सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने बताया कि लैंसेट में छपी एक स्टडी के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसमें इस ओर इशारा किया गया था कि COVID-19 के मरीजों पर इस दवा का इस्तेमाल उनकी मौत की आशंका को बढ़ा देता है.

टेड्रोस ने बताया कि ‘सॉलिडैरिटी ट्रायल’ के कार्यकारी समूह ने ऐहतियात के तौर पर इस दवा का इस्तेमाल करने वाले ट्रायल्स को सस्पेंड कर दिया है. 

WHO समर्थित ‘सॉलिडैरिटी ट्रायल’ के तहत कई देशों के सैकड़ों अस्पतालों ने नोवेल कोरोनो वायरस के कई संभावित इलाजों का परीक्षण करने के लिए मरीजों को ऐनरॉल किया है.

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दुनियाभर में काफी चर्चा में रही है. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ ले रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं रोज एक गोली लेता हूं. कुछ समय बाद मैं इसे लेना बंद कर दूंगा. मैं चाहता हूं कि इसका इलाज मिले या इसका टीका बने और यह एक दिन जरूर होगा. ’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×