ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुफिया दस्तावेज लीक कर तहलका मचाने वाले जूलियन असांजे गिरफ्तार

विकीलीक्स फाउंडर जूलियन असांज को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विकीलीक्स फाउंडर जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 47 साल ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे ने 2012 से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी. उन्हें डर था कि अगर वो इमारत से बाहर निकले तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिससे उन्हें अमेरिका भेजने का रास्ता खुल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इक्‍वाडोर की सरकार ने असांजे को दी शरण हटा ली थी

ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक इक्‍वाडोर की सरकार ने असांज को दी गई शरण हटा ली थी. इसके बाद दूतावास में इक्‍वाडोर के राजदूत ने उन्‍हें बुलाया और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. असांज ने यौन उत्‍पीड़न के मामले में स्‍वीडन भेजे जाने से बचने के लिए इक्‍वाडोर के दूतावास में शरण ली थी.

हालांकि अब यह यह मामला वापस ले लिया गय है पर असांज ने ऐसी आशंका जाहिर की थी कि उसे अमेरिका में विभिन्‍न गोपनीय सूचनाओं के खुलासे को लेकर वहां भेजा जा सकता है. वहां फेडरल जांच एजेंसी विकिलीक्‍स की जांच कर रही है.

इक्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति का कहना है कि असांज की ओर से लगातार अंतराष्‍ट्रीय कानूनों के उल्‍लंघन के कारण उन्‍हें दिया गया राजनीतिक शरणार्थी का दर्जा वापस ले लिया गया है. हालांकि विकिलीक्‍स का आरोप है कि कि इक्‍वाडोर ने उन्‍हें दी गई राजनीतिक शरण वापस लेते हुए अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन किया है. दुनिया भर में असांजे के बड़ी संख्या में समर्थक हैं. इन लोगों का मानना है कि उन्होंने सत्ता के दुरुपयोग को उजागर कर काफी अच्छा काम किया है.वहीं जांच एजेंसियों का मानना है कि इन खुलासों से उन्‍होंने अमेरिका की सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश की.

कौन है जूलियन असांजे

2010 में अपनी वेबसाइट विकीलीक्स के जरिये इराक अफगानिस्तान युद्ध और अमेरिका से जुड़े खुफिया दस्तावेज जारी कर जूलियन असांज दुनिया भर में मशहूर हो गए थे. दुनिया भर के कई देश उनकी गिरफ्तारी चाहते थे. असांजे पर साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों से चोरी की गई सामग्री को जारी कर रूसी हस्तक्षेप का समर्थन का भी आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×