कब क्या होगा?
- ब्रेग्जिट की वोटिंग के लिए भारतीय समयानुसार 11.30am (गुरुवार) से 2.30am (शुक्रवार) बजे तक होगी वोटिंग.
- 46,499,537 लोग करेंगे वोट.
- 382 जगहों पर चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारी वोटों की गिनती करेंगे शुरु.
- यूके चुनाव आयोग शुक्रवार को करेगा चुनाव के नतीजों की घोषणा.
ब्रिटेन के लोग आज 23 जून को यूरोपियन यूनियन में बने रहने या न रहने के लिए वोट करेगें. वोटिंग के बाद चार दशक से चल रही यूरोपियन यूनियन में रहने की बहस पर विराम लग जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 2015 ने आम चुनाव से पहले जनमत संग्रह कराने का वादा किया था.
28 देशों वाले ईयू में ब्रिटेन 1973 से है. जिसमें शामिल देश आपस में खुला कारोबार करते हैं. सभी देशों के नागरिक एक-दूसरे के यहां जाकर रह सकते हैं, व्यापार और नौकरी भी कर सकते हैं. ईयू की अलग संसद और कैबिनेट भी है जिसमें सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
देश के इतिहास में यह तीसरा राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह है. इससे पहले करीब चार महीने तक ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने तथा इससे बाहर होने का अभियान चलाने वाले समूहों ‘रिमेन’ और ‘लीव’ के बीच खींचतान चलती रही.
क्या है प्रक्रिया?
जनमत संग्रह के मत-पत्र पर सवाल है : ‘ब्रिटेन को यूरोपीय संघ में बने रहना चाहिए या इससे बाहर निकल जाना चाहिए?’ जिस भी पक्ष को आधे से अधिक मत मिलेंगे, उसे विजेता माना जाएगा.
जनमत संग्रह होने के बाद सीलबंद मत पेटी को संग्रहित कर मतगणना के लिए प्रत्येक 382 स्थानीय मतगणना क्षेत्रों में ले जाया जाएगा. ये इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के सभी 380 स्थानीय सरकारी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ ही उत्तरी आयरलैंड और जिब्राल्टर के भी 1-1 क्षेत्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)