पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी की राजधानी कोनाक्री से बुरकिना फासो जा रही टक्रिश एयरलाइंस की फ्लाइट में तनाव का माहौल उस वक्त खुशी में बदल गया जब एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. करीब 42,000 फुट की ऊंचाई पर टर्किश एयरलाइंस में सफर कर रही महिला को लेबर पेन हुआ. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने महिला की डिलिवरी करने में सहायता की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की नफी डायबी, 28 हफ्तों की गर्भवती थीं. डिलिवरी के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद महिला और बच्ची को बुर्किना फासो शहर के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया.
बच्ची का नाम काडिजू रखा गया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
एयरलांइस ने जैसे ही ट्विटर पर बच्ची की तस्वीर शेयर की, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)