ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस फिलिप का निधन, PM मोदी समेत कई देशों के नेताओं ने जताया शोक

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया औरस्कॉटलैंड समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में 9 अप्रैल को निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “बेहद दुख के साथ महारानी एलिजाबेथ ने अपने पति, हिज रॉयल हाईनेस द प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबरा के निधन की घोषणा की है. प्रिंस फिलिप ने विंडसर कैसेल में 9 अप्रैल, शुक्रवार, सुबह आखिरी सांस ली.”

प्रिंस फिलिप के निधन से ब्रिटेन शोक में डूब गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनेताओं ने प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया है.

हिज रॉयल हाईनेस द प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबरा के निधन पर मेरी संवेदनाएं ब्रिटिश रॉयल फैमिली और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं. प्रिंस फिलिप ने सेना बहुमूल्य योगदान दिया और कई सामाजिक सेवाओं से जुड़ी पहल में वे सबसे आगे रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और ब्रिटिश रॉयल फैमिली व ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

प्रिंस फिलिप ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया: बोरिस जॉनसन

प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक सभा में कहा कि, प्रिंस फिलिप ने अनगिनत युवाओं को प्रेरणा दी.

प्रिंस फिलिप ने यूनाइटेड किंगडम और राष्ट्रमंडल देशों समेत दुनियाभर में लोगों का स्नेह अर्जित किया.
बोरिस जॉनसन, प्रधानमंत्री, ब्रिटेन

वहीं आर्कबिशप ऑफ केंटरबरी ने भी प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रिंसिप फिलिप को दी श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबरा के निधन संवेदनाएं प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि,

प्रिंस फिलिप के निधन पर ऑस्ट्रेलिया महारानी एलिजाबेथ और रॉयल फैमिली के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है. कॉमनवेल्थ परिवार प्रिंस फिलिप के निधन पर दुख की इस घड़ी में शामिल है.

स्कॉटलैंड की प्राइम मिनिस्टर, निकोला स्ट्रजियोन ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि दी.

“प्रिंस फिलिप के निधन पर मैं अपनी और स्कॉटलैंड सरकार की ओर से महारानी एलिजाबेथ और रॉयल फैमिली के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.”

यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप के निधन को लेकर शोक जताया.

ब्रिटेन के राजनेताओं ने जताया शोक, प्रिंस फिलिप को बताया असाधारण लोक सेवक

ब्रिटेन के कई बड़े राजनेताओं ने प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और गहरी संवेदनाएं प्रकट की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×