ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलेशिया के पीएम ने कहा, जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण नहीं करेंगे

जाकिर नाइक पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को भारत भेजने से मलेशिया ने इनकार कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने नाइक को भारत भेजने के लिए मलेशिया सरकार से बात की थी. लेकिन मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अभी जाकिर नाइक को प्रत्यर्पित नहीं करेगा.

मलेशिया के पीएम के इस बयान के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि अभी नहीं तो कभी न कभी जाकिर नाइक को गिरफ्तार किया ही जाएगा और इंसाफ होगा. उसे नहीं छोड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

मलेशिया में रह रहा है नाइक

द स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि जब तक नाइक हमारे देश में कोई दिक्कत खड़ी नहीं कर रहे हैं, तब तक वह उसे प्रत्यर्पित नहीं करेंगे. क्योंकि जाकिर को मलेशिया की नागरिकता मिली हुई है.

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, "हमने मलेशिया में रह रहे भारतीय नागरिक जाकिर नाइक को प्रत्यर्पित करने के लिए वहां की सरकार से बात की है. यह अनुरोध हमने मलेशिया के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि के तहत किया है. कुआलालंपुर में हमारे उच्चायोग लगातार मलेशियाई अधिकारी के संपर्क में हैं."

नाइक पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने समेत कई आरोप हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइक ने भारत आने से किया इनकार

मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि मलेशिया सरकार उसे भारत को प्रत्यर्पित कर रही है. इस खबर के बाद नाईक ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि जब तक वह 'निष्पक्ष सुनवाई' के प्रति सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, उनकी भारत आने की कोई योजना नहीं है.

ये भी पढे़ं- जाकिर नाइक ने भारत लौटने की खबरों को बताया अफवाह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भड़काऊ भाषण देने का आरोप

जाकिर नाइक जुलाई 2016 से देश से बाहर है. NIA ने 18 नवंबर 2016 को मुंबई में नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में पिछले साल चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. इसमें युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.

चार्जशीट के साथ दिए गए दस्तावेजों में 80 गवाहों के बयान भी दर्ज हैं. जाकिर पर आतंकियों की वित्तीय मदद करने और काले धन को सफेद बनाने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ेंः जाकिर नाइक पर और कसा शिकंजा, NIA ने 10 ठिकानों पर की छापेमारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×