ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया भर में कोरोना के मामले 40 करोड़ से ज्यादा हुए, 58 लाख के करीब मौत

वैश्विक कोरोना मामले 40 करोड़ से ज्यादा हुए : डब्ल्यूएचओ

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिनेवा, 11 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया भर में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है। ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साझा किए हैं।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर गुरुवार को शाम 5:13 बजे सीईटी (1613 जीएमटी) तक को रिपोर्ट किए गए 5,770,023 मौतों सहित कोरोना के 402,044,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पुष्ट मामलों और मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। यहां 7.6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 902,000 से ज्यादा मौतों हुई है, जो दुनिया के कुल मामलों का क्रमश: लगभग 19 प्रतिशत और 15.6 प्रतिशत है।

अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील हैं, जहां क्रमश: 4.247 करोड़ से ज्यादा मामले और 2.677 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों देशों में मरने वालों की संख्या क्रमश: 506,520 और 633,810 हो गई है।

तीनों देशों ने संयुक्त रूप से सभी पुष्ट मामलों में 36 प्रतिशत से अधिक और दुनिया भर में सभी मौतों का लगभग 35 प्रतिशत है।

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के संदर्भ में, यूरोप और अमेरिका में अब तक लगभग 16 करोड़ और 1.41 करोड़ पुष्ट मामलों के साथ-साथ क्रमश: 1,804,729 और 2,552,218 मौतों की संख्या सामने आई है। दोनों क्षेत्रों में दुनिया के कुल पुष्ट मामलों का लगभग 75 प्रतिशत और मौतों का 75.5 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×