ADVERTISEMENTREMOVE AD

यातायात प्रबंधन में निजी सुरक्षाकर्मी इस्तेमाल हो सकते हैं: सिंह

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: दिल्ली की अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल की याचिका खारिज की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजी सुरक्षा एजेंसियों के परिचालन विस्तार के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान करते हुए केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने शनिवार को कहा कि निजी सुरक्षा गार्ड ड्रोन तथा सीसीटीवी की मदद से यातायात प्रबंधन, प्रदूषण निगरानी और भीड़ प्रबंधन जैसे मामलों में सरकारी एजेंसियों की मदद कर सकते हैं।

सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सिंह यहां पीएचडी चैंबर में केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ द्वारा आयोजित ‘सुरक्षा नेतृत्व सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ द्वारा आयोजित बयान में सिंह के हवाले से कहा गया, ‘‘आज सरकारों के पास आम जनता की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन और श्रमशक्ति नहीं हैं। यहां निजी सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभा सकती हैं, लेकिन उन्हें सरकारी एजेंसियों का विश्वास हासिल करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी में अपने जवानों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है जो यातायात प्रबंधन, प्रदूषण पर निगरानी, भीड़ प्रबंधन तथा साइबर सुरक्षा जैसे नियमित कार्यों में उनकी मदद कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए भविष्य की चुनौतियों के लिहाज से अपार अवसर हैं।

मंत्री ने कहा कि भारतीय निजी सुरक्षा उद्योग को विदेशी बाजारों पर पकड़ बढ़ानी चाहिए जहां यूरोप और खाड़ी देशों जैसी जगहों पर श्रमशक्ति की कमी है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×