ADVERTISEMENTREMOVE AD

यस बैंक के निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

उच्च न्यायालय ने मायापुरी के कारोबारियों पर प्रदूषण फैलाने को लेकर लगे जुर्माने को बताया अस्वीकार्य

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यस बैंक के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को पात्र संस्थागत नियोजन और राइट इश्यू के जरिये शेयरों की बिक्री के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी।

निदेशक मंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

यह राशि सात फरवरी को मंजूरी 10,000 करोड़ रुपये के अलावा है।

यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह जरूरी मंजूरी पर निर्भर है।

कोष एक या अधिक किस्तों में जुटायी जा सकती है। इसे राइट इश्यू, सार्वजनिक निर्गम, पात्र संस्थात नियोजन आदि माध्यमों से जुटाया जा सकता है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×