यस बैंक के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को पात्र संस्थागत नियोजन और राइट इश्यू के जरिये शेयरों की बिक्री के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी।
निदेशक मंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
यह राशि सात फरवरी को मंजूरी 10,000 करोड़ रुपये के अलावा है।
यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह जरूरी मंजूरी पर निर्भर है।
कोष एक या अधिक किस्तों में जुटायी जा सकती है। इसे राइट इश्यू, सार्वजनिक निर्गम, पात्र संस्थात नियोजन आदि माध्यमों से जुटाया जा सकता है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)