ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रा पर हमले के बाद गढ़ी जा रही तरह-तरह की थ्‍योरी

लेखक के मुताबिक, अमरनाथ हमले से केंद्र और राज्य सरकार कमजोर होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार की रात के हमले के बाद कश्मीर में दो तरह के रिएक्शन दिखे. घटना के तुरंत बाद चारों तरफ हैरानी, गुस्सा और दहशत का माहौल था. कश्मीरियों के चेहरे पर इसे पढ़ा जा सकता था.

कइयों के चेहरे पीले पड़ गए थे, तो कुछ की आंखें नम थीं. लोग रुंधे हुए गले से बात कर रहे थे. उनकी दबी आवाज से इसका पता चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, कुछ ही घंटे बाद कुछ लोगों ने ‘इसे भारतीय एजेंसियों की करतूत’ बताना शुरू कर दिया. कश्मीर में अभी जैसे हालात हैं, उसमें यह ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. यहां जो लोग लोकतंत्र के हिमायती, महिला अधिकारों और आधुनिकता के समर्थक हैं, वे भी ऐसी बातें करने लगे हैं. उन्होंने हमले के बाद इसे ‘पार्टी लाइन’ मान लिया था.

मनगढ़ंत बातें

कश्मीर हिंसा की जिस दलदल में फंसा है, उसकी एक वजह इस तरह की ‘पार्टी लाइन’ है. इसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है. यहां तक कि जो ऐतिहासिक घटनाएं आंखों के सामने हुई हों, उनके भी अलग-अलग वर्जन पेश किए जाते हैं. हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर कश्मीरी इस तरह की गलतबयानी को चुनौती नहीं दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए अमरनाथ यात्रियों पर हमले के कुछ ही घंटों बाद कुछ निचले वर्ग के सरकारी कर्मचारियों को यह कहते हुए सुना गया कि इसके पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है. इसकी गढ़ी हुई वजहें भी बताई गईं. इनमें कहा गया कि गुजराती लोगों को निशाना बनाया गया. बस की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि, इसके पीछे कट्टरपंथी आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, यह सवाल नहीं पूछा जा रहा है.

लेखक के मुताबिक, अमरनाथ हमले से केंद्र और राज्य सरकार कमजोर होगी.
अमरनाथ यात्रा से लौटने के बाद शिविर में स्नान करते लोग
( फोटो: AP )
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साजिश की बू

फर्जी झंडे वाली थ्योरी में माना गया है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले से बीजेपी को चुनावी फायदा होगा. हालांकि, अगर बीजेपी ने इसका दोष राज्य सरकार पर मढ़ा होता और इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की होती, तो इसे सच माना जा सकता था.

मुझे लगता है कि बीजेपी समर्थक पहले ही मान चुके हैं कि मुस्लिम और खासतौर पर कश्मीरी राष्ट्रविरोधी हैं और हिंदुओं के प्रति दुश्मनी की भावना रखते हैं. वे बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से कश्मीरियों के दमन की उम्मीद रखते हैं.

पार्टी के ये समर्थक कहेंगे कि बीजेपी सरकार ने आतंकवादियों से यात्रियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे. हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष नेतृत्व की प्रतिक्रिया से यह बात सच साबित होती लग रही है.

लेखक के मुताबिक, अमरनाथ हमले से केंद्र और राज्य सरकार कमजोर होगी.
आतंकी हमले के बाद प्रदेश में कड़ी चौकसी
(फोटो: AP)

मुझे इसमें शक नहीं कि दुनियाभर में राजनीतिक पार्टियां और खुफिया एजेंसियां दंगे और आतंकवादी हमले करवाती हैं और उपद्रवियों और आतंकी संगठनों की फंडिंग करती हैं. हालांकि, मैंने यह भी देखा है कि कश्मीरी युवाओं के दिमाग में कट्टरपंथी विचार घर कर गए हैं. मैं गलत साबित हो सकता हूं, लेकिन हमले के तुरंत बाद मुझे लगा कि इससे केंद्र और राज्य सरकार कमजोर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू ट्रेंड

जेएनयू मामले में मुंह की खाने के 17 महीने बाद भी उदार सोच रखने वालों ने कोई सबक नहीं सीखा है. इस तरह के हमले के पहले दिन बेसिर-पैर की बात करने से सरकार के लिए ऐसे लोगों को राष्ट्रविरोधी बताना आसान हो जाता है. यह ट्रेंड कुछ साल से दिख रहा है.

जिन छात्र नेताओं ने जेएनयू आंदोलन किया था, वे कुछ लोगों के लिए तो हीरो बन गए, लेकिन आलोचकों के लिए वे घृणा के प्रतीक हैं. ऐसे लोगों को केंद्र में रखकर आलोचक देश-दुनिया के लिए एक सोच को बढ़ावा देते हैं.

अफसोस है कि देश के बुद्धिजीवी इसे देख नहीं पाए कि उन्हें किस तरह से एक सांचे में कैद कर दिया गया. उन्हें एक तरह से ‘अछूत’ बना दिया गया है और ऐसी बहस में उनकी भूमिका न के बराबर रह गई है, जिसका देश की बड़ी आबादी पर असर पड़े.

दुनिया भर में आज संकीर्ण सोच और ध्रुवीकरण को बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में हमें विमर्श के नए तरीके पर विचार करना होगा. अभी हम जिस दलदल में फंसे हैं, उससे तो ध्रुवीकरण को ही बढ़ावा मिल रहा है.

(लेखक जाने-माने जर्नलिस्‍ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×