प्रयागराज, गुवाहाटी, कानपुर और नाडिया समेत कई शहरों में होली मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने बिना मास्क पहने, एक-दूसरे को रंग लगाया.
29 मार्च, सोमवार को देश में कोरोना के कुल 68,020 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,20,39,644 हो गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 1,61,843 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 291 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में कोरोना के केसों का यह आंकड़ा, अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)