ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: वाकई, उम्‍मीदों से कहीं ज्‍यादा खूबसूरत है कुंभ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उज्जैन का सिंहस्थ कुंभ मेला यूं तो 86 चोरों की गिरफ्तारी, टेंट गिरने से 9 लोगों की मौत, सीवेज लीक और बड़ी हस्तियों के डुबकी लगाने के लिए सुर्खियों में रहा. लेकिन इस आयोजन में मन को लुभाने वाली और भी कई चीजें मौजूद हैं.

प्रेस और चिंतित रिश्तेदारों से चेतावनी मिलने के बावजूद मैं वहां जा पहुंची. शाही स्नान के पहले जब वहां लोगों की आवाजाही बढ़ती ही जा रही थी, तो मैंने कुंभ में एक सुहानी शाम बिताई. आमजन की धारणा से उलट, ये शाम बुरी नहीं थी.

क्षिप्रा का पानी और घाट काफी साफ-सुथरे थे. डुबकी लगाने के लिए एक जगह को अच्छी तरह से चिह्नित किया गया था. कई मोबाइल टॅायलेट और कपड़े बदलने के लिए बहुत सारी बाड़ेनुमा जगह तैयार की गई थी. पार्किंग सुविधा भी सुलभ थी.

और अंत में सड़क किनारे नींबू पानी पीने के साथ ही मेरी कुंभ यात्रा खत्म हुई. अगली बार मैं फिर से इसका लुत्फ लेना चाहूंगी और अधिक समय बिताना चाहूंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×