(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Raghuram Rajan,कारगिल हीरो, रोहित वेमूला की मां, Bharat Jodo Yatra में 10 चेहरे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बुधवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के भदोती से शुरू हुई. इस दौरान बुधवार सुबह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कुछ समय के लिए कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि इस यात्रा के दौरान राजनेता, समाजसेवी के अलावा कई फिल्मी सितारों का भी राहुल गांधी को साथ मिला है. खासकर महाराष्ट्र, केरल यात्रा के दौरान फिल्म और टेलिविजन से जुड़े कई कलाकार इस यात्रा में शामिल हुए. कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को कवर कर चुकी है और अब राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. यहां हम उन हस्तियों की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो राहुल की यात्रा में शामिल हुए.