ऐसी नजर आ रहीं हैं सानिया
आपको बता दें कि बढ़ते हुए वजन को लेकर सानिया खुद थोड़ा निराश नजर आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही सानिया ने इंटरनेशनल योगा डे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमे उन्होंने ऐसे योगा के बारे में बताया था, जो प्रेग्नेंसी में अच्छे होते हैं सानिया भले ही अभी टेनिस नहीं खेल रही हैं, लेकिन वो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं.
ऐसे दी थी गुड न्यूज
सानिया मिर्जा ने एक फैमिली वार्डरोब की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें 'बेबी मिर्जा-मलिक' को खास जगह दी गई थी. तस्वीर में एक तरफ सानिया का वार्डरोब है, तो दूसरी तरफ शोएब मलिक का वार्डरोब. इन दोनों के बीच में बेबी का वार्डरोब, जिसमें छोटे कपड़े और एक दूध की बोतल रखी हुई थी.
इस वार्डरोब में एक बच्चे की टी- शर्ट हैंगर से लटक रही थी, जिस पर 'मिर्जा-मलिक' लिखा हुआ था. सानिया ने 'बेबी मिर्जामलिक हैशटैग' के साथ इस तस्वीर को शेयर किया था. सानिया के क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने भी इस तस्वीर को शेयर किया था.
बेटी की चाहत है
सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी वे परिवार बढ़ाने के बारे में सोचेंगे, तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा. सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक भेदभाव पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मैं आपको एक राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस पर बात की है. हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा. वह भी एक बेटी चाहते हैं."
बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह किया था. एक पाकिस्तानी के साथ शादी करने की वजह से कई बार उन पर निशाना साधा गया, लेकिन सानिया ने आलोचनाओं की परवाह किये बगैर भारत की ओर से टेनिस खेलना जारी रखा.
यह भी पढ़ें: टेनिस में वापसी प्राथमिकता है : सानिया मिर्जा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)