ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vibrant Gujarat Global Summit में बोले पीएम मोदी, "25 साल में विकसित देश होगा भारत"

Vibrant Gujarat Global Summit: संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 10 जनवरी को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस मौके पर दुनिया भर के कई लीडर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अलावा प्रधानमंत्री 10 जनवरी की शाम वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी ने यहां कहा, “हाल ही में, भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक इसे एक विकसित देश बनाने का है. इसलिए, ये 25 वर्ष भारत का अमृत काल हैं.”

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस साल का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस वर्ष शिखर सम्मेलन में दर्जनों वैश्विक कंपनियां और भागीदार देश भाग ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×