(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Prevent Stroke In Winter: विंटर स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है,जानें-बचाव के उपाय
दूसरे मौसमों के मुकाबले ठंड के दिनों में स्ट्रोक के मामले ज्यादा सामने आते हैं.
ठंड का मौसम अपने साथ कई खतरनाक बीमारियां भी साथ लेकर आता है. इसमें विंटर स्ट्रोक यानी ब्रेन स्ट्रोक भी शामिल है. दूसरे मौसमों के मुकाबले ठंड के दिनों में स्ट्रोक के मामले ज्यादा सामने आते हैं. तापमान में गिरावट का प्रभाव शरीर की कार्यप्रणाली पर तेजी से पड़ता है. तापमान में कमी के चलते खून गाढ़ा होने लगता है और इससे शरीर के अंगों की सक्रियता (activism) प्रभावित होती है.
अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल्स में सीनियर कंसल्टेंट- न्यूरोलॉजी, डॉ सुचेता मुदगेरीकर ने फिट हिंदी को बताया कि विंटर स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें ब्रेन यानी हमारा दिमाग डैमेज हो जाता है. यह स्थिति तब पैदा होती है जब ब्रेन में खून सही मात्रा में नहीं पहुंच पाता. इससे ब्रेन के टिश्यूज में ऑक्सीजन और खून की कमी हो जाती है और स्ट्रोक आता है. इतना ही नहीं, जब ब्रेन में ब्लड वेसल्स यानी रक्त वाहिकाएं फट जाती हैं, तो इसे ब्रेन हेमरेज कहते हैं.
आइए जानते हैं, सर्दियों में स्ट्रोक से बचने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए.