ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | CAA पर देशभर में प्रदर्शन, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

पॉडकास्ट | देश भर में पूरे दिन ऐसे गूंजे इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता, भोपाल, चेन्नई समेत कई शहरों से प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए. कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया. यूपी के संभल-लखनऊ में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और वहां जमकर तोड़फोड़ भी हुई. लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.
इसके अलावा मंगलुरु में भी 2 लोगों की मौत की खबर है. दिल्ली, बेंगलुरू के कई इलाकों और पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई, लेकिन इसके बावजूद लोग प्रदर्शन में शामिल होते रहे. बेंगलुरु में इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था और दिल्ली में योगेंद्र यादव, वृंदा करात, संदीप दीक्षित समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×