सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. 15 नवंबर, को उनका लास्ट वर्किंग डे था. नॉर्थ ईस्ट से पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गोगोई का कार्यकाल करीब साढ़े 13 महीने का रहा. इस दौरान उन्होंने कुल 47 फैसले सुनाए. इनमें से कुछ ऐतिहासिक फैसले भी शामिल हैं.
लेकिन CJI बनने से पहले भी एक बहुत इंटरेस्टिंग करियर रह चुका है. मार्कण्डेय काटजू को कंटेम्प्ट नोटिस देने से लेकर, एक ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखना, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ही प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए, ये कोई बहुत ही स्ट्रांग, और एक प्रोफेशनल ही कर सकता है.
CJI गोगोई को उनके किन फैसलों के लिए याद किया जाएगा? सुनिए- आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में क्विंट के लीगल एडिटर वकाशा सचदेव से.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)