ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस और तेल के गिरते दाम: क्या वैश्विक मंदी नजदीक है?

आज पॉडकास्ट में सुनिए कोरोनावायरस का अर्थव्यवस्था पर असर, और क्या ऐसे में वैश्विक मंदी होने की क्या संभावनाएं हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 1,10,000 के पार पहुंच गई है. वहीं, इस वायरस से अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. चीन से निकला कोरोनावायरस अब यूरोप से लेकर अमेरिका और ईरान से लेकर भारत तक पैर पसार चुका है. अब पूरी ग्लोबल इकनॉमी पर इस वायरस के बुरे असर दिखने लगे हैं. ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ रहा है. जरूरी चीजें देशों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसी सब में भारत के शेयर बाजार और इकनॉमी पर भी बुरे असर दिख रहे हैं.

अब ऑयल प्राइस वॉर ने एक नई परिस्थिति खड़ी कर दी है. सऊदी अरब ने क्रूड के दाम अचानक करीब 35% गिरा दिए, जिसके बाद क्रूड करीब 30$ प्रति बैरल के आसपास आ गया. दुनियाभर में ऑयल प्राइस वॉर शुरू होने के बाद सऊदी अरब ने ये फैसला किया है. दुनियाभर के बाजारों में इस फैसले के बाद असर देखने को मिलने लगा है.

ग्लोबल फैक्ट्री यानी चीन ग्लोबल इकॉनमी पर कैसे असर डालेगी? भारत पर इसका क्या असर होगा? और क्या हम वैश्विक मंदी की ओर बढ़ रहे हैं? जानने के लिए सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×