ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार अब गाय के साइंस पर कराएगी खास परीक्षा, ‘गजब’ है सिलेबस

गो-विज्ञान के विषय पर सरकार 25 फरवरी को देश का पहला ‘गो-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ आयोजित करवाने वाली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज


गाय की भारतीय राजनीति में साख बढ़ती जा रही है. अब तक हम गो-संरक्षण, गो-रक्षा, गायों के लिए विशेष टैक्स जैसी बातें तो सुन चुके हैं. लेकिन अब सरकार गाय के ऊपर अलग से एक विषय ही बना दिया गया है जिसका नाम है ‘गो-विज्ञान’. सरकार इस विषय पर ‘गो-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ आयोजित करवाने वाली है. ये एग्जाम फ्री में होगा, ऑनलाइन होगा और ये 25 फरवरी को लिया जाएगा.

आप इस एग्जाम में फेल न हों इसलिए जरूरी है कि आप ध्यान से सुनें. इस एग्जाम के लिए सरकार ने सिलेबस भी जारी किया है. आपको सब कुछ विस्तार से बताएंगे, साथ ही साइंस एडुकेशनिस्ट, अनिकेत सूले इस सिलबस को साइंस की रौशनी में समझने में मदद करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×