ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन के पुराने सीमा विवाद को हिंसक झड़प ने दिया नया रंग

आज पॉडकास्ट में एक्सपर्ट्स से भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प से जुड़े मामलों के बारे में बात करेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत चीन विवाद कोई नया विवाद नहीं है. कई सालों से सीमा पर ऐसी तनातनी सामने आती रही है. हमेशा बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की बात चलती रही और मामला दबा रहा. लेकिन इस बार मामला दो सैन्य टुकड़ियों के बीच हाथापाई का नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा था. फिर भी कहा गया कि बातचीत चल रही है. ये भी कहा गया कि चीनी सेना पीछे हट रही है. लेकिन इसी बातचीत के दौरान कई सालों में पहली बार एलएसी पर जवान शहीद हुए. सोमवार रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की शुरुआती खबरें मिलने तक सेना के एक कर्नल और दो जवान शहीद हुए हैं. सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक चीन के भी कुछ जवानों की मौत हुई है.

भारत और चीन के बीच पनपा सीमा विवाद बातचीत के जरिए सुलझता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन इस हिंसक झड़प ने मामले को और हवा दे दी है. इसने फिर एक बार चीन के मंसूबों पर सवाल खड़ा कर दिया है. अब भारत इस बड़े विवाद से कैसे निपटेगा और देश का अगला कदम क्या होने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. लेकिन हमने इस मामले को लेकर जितने भी एक्सपर्ट्स के बातचीत की उन सभी का कहना है कि ये कोई मामूली नुकसान नहीं है. अब ये मामले और भी गंभीर हो चुका है. आज पॉडकास्ट में एक्सपर्ट्स से हमें इस विवाद से जुड़े इन मामलों के बारे में बात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×