ADVERTISEMENTREMOVE AD
बारिशों में कुछ तो खास होता है, जो ये हमें हमेशा किसी अपने की याद दिला देती हैं. हर साल, बारिश इस शख्स को अपनी बेटी की याद दिलाती है, जो उससे काफी दूर है. किन्हीं कारणों से, वो उससे बात नहीं कर पा रहा है. इसलिए, वो हर साल उसे एक खत लिखता है.
क्विंट हिंदी की पॉडकास्ट सीरीज 'क़िस्से कहानियां' के नए एपिसोड में, सुनिए कहानी एक शख्स की, जो अपनी बेटी से काफी दूर है. दोनों के बीच 24 साल और 24 खतों का अंतर है.
वो क्यों ये खत पोस्ट नहीं कर पाया? वो किसके इंतजार में है? क्या बेटी कभी भी इन खतों को पढ़ पाएगी?
सुनिए 'क़िस्से कहानियां' का नया एपिसोड '24 खत'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)