उत्तर भारत के राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में खतरनाक टिड्डी दल का आतंक चल रहा है. टिड्डी दल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रास्ते में आने वाली हरियाली को चट करता जा रहा है. यूनाइटेड नेशन के मुताबिक भारत में टिड्डीयों का ये 26 साल का सबसे बड़ा हमला है और टिड्डियों का ये संकट मॉनसून के आने तक चल सकता है. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि अगर टिड्डियों के आतंक पर काबू नहीं पाया जाता है तो ये हजारों करोड़ रुपये की फसल को चट कर सकते हैं.
यानी भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर ने लॉकडाउन की वजह से जो नुकसान उठाया सो उठाया, अब टिड्डी दल यानी लोकसट अटैक पर अगर काबू नहीं किया गया तो हमें शायद और भी भारी नुकसान उठाना पढ़ जाए. नुकसान किसान को कैसे हो सकता है इस पर मध्य प्रदेश के दमोह में कृषि विज्ञान केंद्र के एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, मनोज अहिरवार से बात करेंगे. साथ ही जानेंगे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मिटियोरोलॉजी के सीनियर साइंटिस्ट, डॉ रॉक्सी मैथ्यू कॉल से कि क्लाइमेट चेंज का इस टिड्डी आतंक में कितना बड़ा हाथ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)