अब तक जिस सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरे देश में गर्व का माहौल था, उस पर सियासी गलियारों में सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने तो देश की इस कार्रवाई को सिरे से नकार दिया है और इसे बीजेपी का स्टंट करार दिया है.
वहीं कुछ दूसरे नेताओं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रोपगेंडा का आरोप लगाते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.
संजय निरुपम ने बताया स्ट्राइक को फर्जी!
घटना के इतने दिन बाद अब कांग्रेस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने तो स्ट्राइक को ही फर्जी करार दे दिया है.
संजय निरुपम ने ट्विटर पर लिखा,
हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, लेकिन राजनीतिक लाभ लेने के लिए नहीं. राजनीतिक लाभ राष्ट्रहित के ऊपर आ गए हैं.संजय निरुपम, कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह ने भी उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी पीठ थपथपाने के ऐसा किया है. उनके मुताबिक, इस तरह के सर्जिकल अॉपरेशन पहले भी हुए हैं, लेकिन तब सरकार ने इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं की थी.
चिदंबरम ने उठाया सरकार की मंशा पर सवाल!
चिदंबरम ने 'मेल टुडे' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि यूपीए सरकार ने 2013 में एक बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक किया था, लेकिन उस वक्त अपनी नीति के अनुसार उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया था. हालांकि चिदंबरम ने सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया.
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने?
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाइ दी थी. लेकिन इसमें केजरीवाल ने इंटरनेशनल मीडिया द्वारा स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को उनका जवाब देने के लिए भी कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)