ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के पक्ष में अमर, कहा- व्हिप हुआ तो RS से इस्तीफा दे दूंगा

‘यह मेरी निजी राय है, मैं गुलाम नहीं हूं.अगर नोटबंदी के खिलाफ पार्टी का व्हिप होगा तो राज्यसभा से इस्तीफा दे दूंगा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोट बंदी को लेकर जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी सरकार के फैसले से नाराज है, वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी के नोट बंदी का स्वागत किया है. अमर सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि अगर नोटबंदी के खिलाफ पार्टी का व्हिप होगा तो वो राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ देंगे.

‘यह मेरी निजी राय है. मैं आजाद हूं, मैं गुलाम नहीं हूं. मैंने नोटबंदी के खिलाफ पहले बयान उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर जारी किया था.
अमर सिंह, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सदस्यता छोड़ने की धमकी के साथ अमर सिंह ने मुलायम सिंह से मिलकर उन्हें सारी बात बताने की बात करते हुए कहा कि ‘मैं बहुत दुखी हूं. मैं मुलायम सिंह को चोट नहीं पहुंचाना चाहता हूं. लेकिन अब अपमान की सहनशीलता की सीमा के ऊपर हो गई है.’

रविवार को अमर सिंह ने कहा, ‘पार्टी ने कहा, गोला बनाओ सरकार के विरोध में, मैं गोले में खड़ा हो गया. नरेश अग्रवाल ने पंक्तिबद्ध होकर खड़े होने का आदेश दिया. अगर मुझे राज्यसभा की सदस्यता से मोह होगा तो मैं नोटबंदी के खिलाफ व्हिप दूंगा ताकि मेरी सदस्यता नहीं जाए.’

अखिलेश के समर्थक करते हैं आपत्तिजनक टिप्पणी

अमर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों द्वारा उन पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से वे बहुत दुखी हैं, वह इन सब बातों से बेहद आहत हैं.

मोदी की तारीफ

इससे पहले अमर सिंह ने कहा था कि भरष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नरेंद्र मोदी का नोट बंदी का फैसला एक साहसी कदम है. उन्हें गर्व है कि नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×