ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज तिवारी दिल्ली BJP अध्‍यक्ष, बिहार में नित्यानंद को मिली कमान

मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. बिहार और पूर्वांचल के वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बिहार और दिल्ली, दोनों ही जगह अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. भोजपुरी गायक, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं नित्यानंद राय को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

मनोज तिवारी और नित्‍यानंद राय, दोनों ही बीजेपी के सांसद हैं.

पूर्वांचल के वोटरों पर मनोज की पकड़

दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक सतीश उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष थे. सतीश उपाध्याय का कार्यकाल खत्म होने पर मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते हैं. मनोज तिवारी अभी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. बिहार और पूर्वांचल के वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ है.

बिहार में मंगल पांडेय की जगह नित्यानंद

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद ऐसा लग रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन बिहार चुनाव के एक साल बीत जाने के बाद मंगल पांडेय को हटा नित्यानंद को अध्यक्ष पद पर बैठाया जा रहा है.

नित्यानंद बिहार के उजियारपुर सीट से सांसद हैं. इससे पहले वह 2 बार हाजीपुर सीट से भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×