ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS ने दिया संकेत, नोटबंदी से यूपी चुनाव में बढ़ेगी BJP की टेंशन

संघ की समन्वय समिति की बैठक में संघ परिवार ने बीजेपी को ‘नोटबंदी’ की स्थिति को जल्द सामान्य करने को कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के बाद यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ती जा रही है. 17 और 18 दिसंबर को लखनऊ में हुई आरएसएस की समन्वय बैठक में इसके संकेत मिले हैं.

विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो बैठक से पहले आरएसएस सहित संघ परिवार के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों से इस बारे में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था.

‘हालात जल्द सामान्य हों या चुनाव की तरीख आगे बढ़े’

सूत्रों ने बताया कि बैठक में संघ ने बीजेपी से कहा कि इन हालात में पार्टी के लिए चुनाव में जीत सुनिश्चित करना संभव नहीं है. ऐसे में पार्टी या तो जल्द से जल्द नोटबंदी के बाद पैदा हुई परेशानियों को खत्म करे या फिर चुनाव की तारीख आगे बढ़े. यही राय वीएचपी, एबीवीपी और भारतीय मजदूर संघ की भी थी.

संघ की समन्वय समिति की बैठक में संघ परिवार ने बीजेपी को ‘नोटबंदी’ की स्थिति को जल्द सामान्य करने को कहा
फोटो: PTI
नोटबंदी के बाद 15 दिनों तक माहौल पूरी तरह पार्टी के पक्ष में था. सभी लोग थोड़ी परेशानी के बावजूद सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे थे, लेकिन जब लोगों की दिक्कतें समय के साथ खत्म नहीं हुईं, तो माहौल अचानक बदलने लगा. 
सूत्र
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माहौल में अचानक आया बदलाव

संघ से जुड़े एक बड़े प्रचारक ने बताया कि नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद दो चीजें पार्टी के पक्ष में माहौल बना रही थीं. इनमें एक थी- कालेधन पर लगाम लगने का भरोसा. दूसरी- गरीब और अमीर के बीच का अंतर कम होने की उम्‍मीद. लेकिन जब 30 दिन बाद भी कैश की किल्लत खत्म नहीं हुई, तो जनता में निराशा बढ़ी.

संघ की समन्वय समिति की बैठक में संघ परिवार ने बीजेपी को ‘नोटबंदी’ की स्थिति को जल्द सामान्य करने को कहा
फोटो: PTI
सूत्रों ने बताया कि ऐसे में विपक्षी पार्टी यह मेसेज देने में भी कुछ हद तक कामयाब रही है कि नोटबंदी से अमीरों को या कालाधन रखने वालों को कोई खास परेशानी नहीं हुई है, जबकि गरीबों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
0

बीजेपी सांसदों ने भी चेताया था

इससे पहले इस बारे में कुछ बीजेपी सांसद भी पार्टी आलाकमान को आगाह कर चुके हैं. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराया था. इस दौरान यूपी से कई अन्य सांसद भी वहां मौजूद थे.

खासतौर पर चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के सांसदों और अन्य लोगों ने अमित शाह से कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो चुनाव में पार्टी को झटका लग सकता है.

पीएम की तय की गई 50 दिनों की समय सीमा जल्द ही खत्म होने वाली है, लेकिन बैंकों और एटीएम के बाहर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अगर 50 दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए, तो जनता को क्या जवाब देंगे?
नाम न छापने की शर्त पर एक सांसद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कैशलेस सिस्टम दूर की कौड़ी

नोटबंदी के बाद जिस तरह पीएम अपनी रैलियों में कैशलेस सोसायटी के लिए लोगों को आगे आने के लिए कह रहे हैं, वह यूपी में तो संभव होता नहीं दिख रहा है. इसके पीछे 2 फैक्टर हैं.

पहला: शिक्षा का अभाव

देश के बाकी राज्यों के मुकाबले यूपी में शिक्षा का अभाव काफी ज्यादा है. ऐसे में लोगों को कैशलेस सिस्टम के लिए तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया होगी. यहां अब भी ऐसे लोग हैं, जिनके पास फोन तो है, लेकिन उसके इस्तेमाल के लिए वे अब भी दूसरों की मदद लेते हैं.

दूसरा: नेटवर्क की कमी

भले ही कंपनियां पूरे देश में सबसे तेज नेटवर्क का दावा करती हों, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि लोग दूरदराज के इलाकों में लोग अब भी कनेक्टिविटी की समस्या से जूझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंबर वन की रेस से बाहर बीजेपी?

राजनीतिक पंडि‍तों की मानें, तो नोटबंदी से पहले बीजेपी प्रदेश में नंबर 1 की रेस में दौड़ रही थी, लेकिन अब जिस तरह का माहौल बना है, उससे यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि पार्टी इस रेस में काफी पिछड़ी है. संघ, पार्टी और पार्टी के शुभचिंतकों के बयान साफ इशारा कर रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी की परेशानी बढ़ने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×