आज से ठीक 3 साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे. और अब मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में बीजेपी दैश भर में मोदी फेस्ट मना रही है. इसी मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में हो रहे घोटालों के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक नई सरकार बनती है और 3 साल में उस पर एक भी दाग नहीं लगा, ये अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोदी सरकार के 3 साल पर अमित शाह की 10 बातें
स्नैपशॉट
- इस सरकार के आने के बाद जनता का सरकार में आत्मविकास बढ़ा है
- मोदी सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के इस तीनों नासूरों को उखाड़ कर फेका है
- तीन साल में इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं
- मोदी सरकार ने देश के गौरव को दुनिया में स्थापित किया
- कठोरता से नोटबंदी का फैसला लिया गया, मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया
- भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी क्षमता का परिचय दिया और प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति का
- देश के करोड़ों रिटायर्ड जवान की 40 साल से चल रही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया
- जीएसटी को लागू कर बहुत बड़ा काम किया है. इससे एक देश-एक टैक्स का रास्ता साफ होगा
- काले धन को रोकने के लिए नोटेबंदी का बड़ा कदम उठाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: नरेंद्र मोदी बीजेपी अमित शाह
Published: