ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनाव:आम सहमति के लिए BJP कमेटी सोनिया से करेगी मुलाकात

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बीजेपी की समिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी की आज कोर कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तय हुआ कि नए राष्ट्रपति के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा. बैठक में वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया था.
इस समिति में वेंकैया नायडू, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह शामिल हैं. यह समिति राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आम-सहमति के लिए विपक्ष सहित राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी.

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बीजेपी की समिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करेगी.

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद बीजेपी की कमेटी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ बैठक करेगी.

वेंकैया नायडू ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों ने कहा है कि वो अपना रुख तभी स्पष्ट करेंगी, जब बीजेपी की कमेटी उनसे औपचारिक तौर पर मुलाकात करेगी.

विपक्ष की बैठक



राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बीजेपी की समिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करेगी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक (फोटो: ANI)

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की आज एक बैठक हुई. इस बैठक में आरजेडी, जेडीयू, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेता शामिल थे.

0

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी

देश के 13वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×