ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST के लिए खास आयोजन, किसानों के लिए 1 मिनट का समय नहीं: राहुल

राहुल ने किसानों के कर्ज माफ करने और उनकी फसल का सही मूल्य देने की मांग की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार और राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे. राजस्थान में आयोजित 'किसान आक्रोश रैली' में राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की पीड़ा और कष्ट की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा-

लोकसभा में हम किसानों के मुद्दों पर बोलना चाहते थे. हम सिर्फ 10-15 मिनट के लिए बोलना चाहते थे...प्रधानमंत्री वहां थे, दूसरे मंत्री वहां थे, लेकिन कोई वहां एक मिनट देने को तैयार नहीं था.

उन्होंने कहा, "संसद GST के लिए आधी रात तक खोली जा सकती है, लेकिन किसानों के लिए एक मिनट भी नहीं दिया जा सकता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों वालों से मिले राहुल

राहुल आत्महत्या कर चुके कुछ किसानों के परिवारों से भी मिले. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में दो वादे किए थे -किसानों की मदद करने और दो करोड़ नौकरियां देने का. इसमें से कोई पूरा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश में लाखों किसानों से मिला और सरकार से कहा कि किसान दुखी हैं, वे कष्ट में हैं. किसानों की वजह से देश जाना जाता है... वे रोजाना काम करते हैं और यही वजह है कि भारत दुनिया भर में जाना जाता है."

राहुल ने किसानों के कर्ज माफ करने और उनकी फसल का सही मूल्य देने की मांग की. राहुल ने कहा, "हमारी पंजाब और कर्नाटक की सरकारों ने ऐसा किया है. उन्होंने किसानों के कर्ज माफ किए हैं.’’ राहुल ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी के दबाव की वजह से सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया. उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं के लिए लड़ेगी.

‘जब भी आप चाहेंगे कि मैं राजस्थान आंऊ, मैं तैयार हूं’

राहुल ने कहा, "जहां और जब भी आप चाहेंगे कि मैं राजस्थान आंऊ, मैं तैयार हूं. हम आपकी कर्जमाफी के लिए दबाव बनाएंगे. हम सरकार में नहीं हैं, लेकिन जो भी संभव होगा हम करेंगे." राहुल ने जीएसटी पर कहा कि छोटे व्यापारी और व्यवसायी इससे परेशान हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हमने कहा कि जीएसटी को सही तरीके से लागू करने के लिए कुछ समय दें. लेकिन मोदी जी दुनिया और अमेरिकी राष्ट्रपति को दिखाना चाहते थे कि भारत ने जीएसटी पास कर दिया."

राहुल ने कहा कि सिर्फ 50 बड़े व्यापारियों को मोदी की वजह से फायदा पहुंचाया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने भी सभा को संबोधित किया.

(इनपुट: IANS)

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×