ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल | बीजेपी 5-10 नहीं, 50 साल के लिए सत्ता में आई है: अमित शाह

कांग्रेस को बताया अलोकतांत्रिक पार्टी, बोले- लोकतंत्र की नहीं कर सकती सेवा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं की मीटिंग में हिस्सा लिया. इस मौके पर शाह ने दावा किया कि बीजेपी देश में 50 साल के लिए सत्ता में आई है. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम करने के निर्देश भी दिए.

संगठन के कार्यकर्ताओं को अब आराम करने का अधिकार नहीं है, इस देश में सकारात्मक परिवर्तन देखना चाहते हैं तो हमें बिना थके, बिना रुके अपनी दिशा में आगे बढ़ते रहना है. हम सत्ता में 5-10 साल के लिए नहीं, कम से कम 50 साल के लिए आए हैं. इस विश्वास के साथ आगे बढ़ना है कि 40-50 साल की सत्ता के माध्यम से इस राष्ट्र में एक व्यापक परिवर्तन हम खड़ा करेंगे.
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

इस अवसर पर संगठन महामंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और थावरचंद गहलोत भी मंच पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी लोकतंत्र के बहाने गांधी परिवार पर साधा निशाना

वहीं शुक्रवार शाम को एक कार्यक्रम में शाह ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वहां सोनिया गांधी के बाद अध्यक्ष कौन होगा, सब जानते हैं. मगर बीजेपी में अमित शाह के बाद अध्यक्ष कौन होगा, यह कोई नहीं बता सकता, क्योंकि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है.’

शाह ने आगे कहा- ‘कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र ही नहीं है, इसलिए वे देश के लोकतंत्र की सेवा ही नहीं कर सकते.’ शाह तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार सुबह भोपाल पहुंचे हैं.

मध्यप्रदेश में 2003 से बीजेपी सत्ता पर काबिज है. 2005 से शिवराज सिंह लगातार मुख्यमंत्री पद पर जमे हुए हैं. इस दौरान बीच के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

लेकिन पिछले दिनों मंदसौर में किसान आंदोलन के चलते पार्टी के खिलाफ माहौल में नकारात्मकता बढ़ी है. हाल में हुए नगर निकाय चुनावों में भी कांग्रेस ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है. 2018 में प्रदेश में चुनाव होने हैं. इस क्रम में अमित शाह का दौरा बीजेपी संगठन के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×