ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने केजरीवाल को घेरा, कहा- सच्चा नेतृत्व ₹1000 का लॉलीपॉप देने में नहीं

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले लोक कल्याण के मुद्दों को उठाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब की राजनीति हर रोज सरगर्म हो रही है और करवट भी बदल रही है. दिल्ली के बाद पंजाब में AAP की सरकार बनाने का सपना देख रहे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जब 23 नवंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की खुलकर तारीफ की थी तो राजनीतिक विश्लेषक उसमें नए समीकरण ढूंढने लगे. लेकिन 6 दिन बाद ही 29 नवंबर को ‘दूसरा’ फेंकते हुए सिद्धू ने केजरीवाल पर ही जम कर निशाना साधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू की केजरीवाल को नसीहत

कई बार अपनी सरकार पर ही बैकफायर कर चुके पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने चुनावी वादों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए नसीहत दे डाली कि शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.

अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट्स की झड़ी लगाते हुए सिद्धू ने कैबिनेट में एक भी महिला सदस्य नहीं होने के लिए दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा.

“जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. अरविंद केजरीवाल जी आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं, लेकिन आपके कैबिनेट में एक भी महिला मंत्री नहीं है. शीला दीक्षित जी (दिल्ली की पूर्व सीएम) द्वारा छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को 1000 रुपये मिलते हैं !!”

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब चुनावी प्रक्रिया के हर चरण में महिलाओं को अनिवार्य रूप से शामिल करना है जैसा कि पंजाब में कांग्रेस कर रही है.

0
“सच्चा नेतृत्व 1000 रुपये का लॉलीपॉप देने में नहीं है, बल्कि स्वरोजगार और महिला उद्यमियों को कौशल प्रदान करके उनके भविष्य में निवेश करना-पंजाब मॉडल है”

रिक्त पदों को सिर्फ गेस्ट लेक्चरर्स से भर रही केजरीवाल सरकार- सिद्धू

शिक्षकों के मुद्दे पर नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल सरकार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से रिक्त पदों को भरने का आरोप लगाया.

“शिक्षकों और नौकरियों पर, 2015 में दिल्ली में शिक्षकों की 12515 रिक्तियां थीं, और 2021 में दिल्ली में शिक्षकों की ऐसी 19907 रिक्तियां हैं … और आप ज्यादातर रिक्त पदों को सिर्फ गेस्ट लेक्चरर्स द्वारा भर रहे हैं”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह का वादा करने के अलावा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने हाल के पंजाब दौरे के दौरान अस्थायी शिक्षकों को नियमित करने का भी चुनावी वादा किया था.

सिद्धू ने आगे केजरीवाल से सवाल किया कि आठ लाख नौकरियां और 20 नए कॉलेज कहां हैं, जिनकी पार्टी ने 2015 में वादा किया था. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि इसके विपरीत, दिल्ली की बेरोजगारी दर पिछले पांच वर्षों में लगभग पांच गुना बढ़ी है.

एक हफ्ते के भीतर आप पर सिद्धू का यह दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले 24 नवंबर को पंजाब चुनावों से पहले AAP की घोषणाओं को लेकर AAP पर निशाना साधते हुए, सिद्धू ने कहा था कि लोग नीतिगत ढांचे, निश्चित बजट आवंटन और कार्यान्वयन के समर्थन के बिना लोकलुभावन उपायों के शिकार नहीं होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने की थी नवजोत सिद्धू की तारीफ

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार, 23 नवंबर को नवजोत सिंह सिद्धू की लोक कल्याण के मुद्दों को उठाने के लिए प्रशंसा की थी और दावा किया कि उन्हें वर्तमान और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों, दोनों के दमन का सामना करना पड़ रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन पहले कैप्टन साहब और अब चन्नी उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×