ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है ये किलर ‘साइनाइड मल्लिका’? जो अब शशिकला की जेल पार्टनर है

शशिकला की पार्टनर साइनाइड मल्लिका 7 महिलाओं की सीरियल किलिंग की दोषी है, हत्या के बाद मल्लिका अपना नाम बदल लेती थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एआईएडीएमके महासचिव शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा काट रहीं हैं. बेंगलुरु के परपाना अग्रहारा जेल में शशिकला की पार्टनर बनीं हैं - साइनाइड मल्लिका. रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिका ने ही शशिकला से सबसे पहले बात करने की कोशिश की थी, लेकिन शशिकला ने उसे इग्नोर कर दिया.

कौन है ये 'साइनाइड मल्लिका' ?

साइनाइड मल्लिका को देश की पहली महिला सीरियल किलर के तौर पर जाना जाता है. अपराध ऐसे जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएं. इस कुख्यात महिला का असली नाम के डी केंपम्मा है. केंपम्मा एक के बाद एक 7 महिलाओं की हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रही है.

केंपम्मा कर्नाटक के कग्गलीपुरा की रहने वाली है. रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब देखने वाली केंपम्मा पहले घरों में नौकरानी के तौर पर काम करती थी. कम समय में पैसे कमाने की ललक में उसने घरों में चोरी करना शुरू कर दिया. ऐसे ही एक केस में उसे 1 साल की सजा हुई. साल 1998 में केंपम्मा के पति ने उसे छोड़ दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंपम्मा से बनीं 'साइनाइड मल्लिका' !

जेल से छूटने के बाद केंपम्मा ने चिट फंड कंपनी शुरू की. जिसमें उसे घाटा हुआ और वो कर्ज के बोझ तले दब गई. घाटे को पूरा करने के लिए केंपम्मा ने सीरियल किलिंग का रास्ता अख्तियार किया. साल 1999 से 2007 के बीच केंपम्मा ने 7 महिलाओं को पोटेशियम साइनाइड खिलाकर मार डाला.

अच्छे घर की महिलाओं को बनाती थी निशाना

केंपम्मा ऐसी महिलाओं को निशाना बनाती थी जो घरेलू या किसी और वजह से परेशान हैं. मंदिर आने जाने वाली अच्छे घर की महिलाओं पर केंपम्मा की नजर रहती थी. धीरे-धीरे उन्हें केंपम्मा अपने बातों में फंसा लेती थी. फिर उनके दुख दर्द दूर करने के लिए पूजा-पाठ कराने की सलाह देती थी. विशेष पूजा पाठ के लिए चुना जाता था शहर से दूर का कोई मंदिर. केंपम्मा, महिलाओं को गहने, पैसे और मंहगे सामान लेकर अकेले आने को कहती थी. फिर उन्हें प्रसाद या पानी पीने के लिए देती थी, जिसमें जानलेवा पोटेशियम साइनाइड मिला हुआ होता था. महिला के बेहोश होते ही वो सारे सामान लेकर फरार हो जाती थी.

मल्लिका को पकड़ना इतना आसान नहीं था. वह हर कत्ल के बाद अपना नाम बदल लिया करती थी. साल 1999 में उसने पहली हत्या की थी. उसके बाद एक के बाद एक ऐसी हत्याएं हुईं. पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सबूत मिलते गए और साल 2007 में मल्लिका को गिरफ्तार कर लिया गया.

साइनाइड मल्लिका को 2012 में कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए मौत की सजा दी थी. बाद में फांसी की सजा को उम्रकैद की सजा में तब्दील कर दिया गया. ऐसी खतरनाक पार्टनर के साथ रह रहीं है शशिकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×