IPL का एक और सीजन खत्म होने को है. रविवार तक इस सीजन का चैंपियन भी मिल जाएगा. इन सबके बीच करीब 6 हफ्तों में कुछ विवाद, कुछ शानदार प्रदर्शन और कुछ बेहतरीन क्रिकेट भी देखने को मिला है. हमने वॉर्नर की लीग में वापसी भी देखी और धोनी का सबसे अलग रूप भी नजर आया. दिल्ली के नए अवतार से लेकर बैंगलोर और राजस्थान के वही पुराने हाल भी दिखे. नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बातों पर, जिन्होंने इस सीजन को खास बनाया-
IPL 2019 की TOP-10 हाईलाईट्स
1. शुरू करते हैं आर अश्विन के उस रन-अप से, जिसमें बॉल कराए बिना ही विकेट मिल गया. कैसे मिला? मैनकेडिंग से. जॉस बटलर के आउट होने के साथ ही राजस्थान ने अगले 7 विकेट सिर्फ 62 रन पर खो दिए और मैच भी गंवाया.
2. दिल्ली कैपिटल्स. नाम बदला, जर्सी बदली. नतीजा, दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचा. लेकिन दिल्ली को सबसे खास हथियार मिला कगिसो रबाडा के रूप में. रबाडा ने लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
3. इस सीजन में 2 मैच सुपर ओवर तक पहुंचे. पहला, दिल्ली vs कोलकाता और दूसरा, मुंबई vs हैदराबाद. दोनों मैच का फैसला किया, इस दौर के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों ने. दिल्ली के लिए ये काम कगिसो रबाडा ने किया, तो मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने.
4. सीजन के सबसे रोमांचक मैच में से एक- राजस्थान vs चेन्नई. आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे 18 रन. धोनी के आउट होने के बाद आखिरी 3 बॉल में 8 रन की जरूरत थी. बेन स्टोक्स की फुल टॉस बॉल को अंपायर ने पहले तो नो बॉल दिया लेकिन तुरंत फैसला बदल दिया. इस पर कैप्टन कूल को आ गया गुस्सा. वो डगआउट से निकलकर मैदान में घुस गए और अंपायरों से बहस करने लगे.
5. आंद्रे रसेल की चर्चा के बिना ये IPL अधूरा है. रसेल के तूफान ने कई दिग्गज गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. रसेल केकेआर के टॉप स्कोरर भी रहे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी. IPL फॉर्म का ही नतीजा है कि वर्ल्ड कप के लिए रसेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई.
6. IPL का नया सीजन, लेकिन विराट कोहली और RCB की वही कहानी. RCB ने पहले लगातार 6 हार का सामना किया लेकिन अगले 8 मैचों में से 5 जीत लिए. कोहली ने खुद एक सेंचुरी भी लगाई. फिर भी बैंगलोर आखिरी स्थान पर रही.
7. विराट के अलावा 5 और बल्लेबाजों ने शतक लगाया. संजू सैमसन ने सीजन का पहला शतक लगाया. डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने भी सेंचुरी लगाई.
8. IPL 2019 की सबसे बेहतरीन जोड़ी रही डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की. ऑस्ट्रेलियन और इंग्लिश बैट्समैन की इस जोड़ी ने लीग में 791 रन जोड़े, जो IPL में ओपनिंग जोड़ी का एक रिकॉर्ड है. दोनों ने RCB के खिलाफ 185 रन जोड़े और ये भी IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप है.
9. इस सीजन में 2 हैट्रिक भी देखी गई. सबसे पहले सैम कुरैन ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर पंजाब को जीत दिलाई. दूसरी हैट्रिक राजस्थान के श्रेयस गोपाल ने RCB के दिग्गजों के खिलाफ ली- कोहली, डिविलियर्स और स्टॉयनिस.
10. आखिर में बात इस सीजन के नए सितारों की. राजस्थान की हालत जैसी भी रही हो, लेकिन टीम के 2 नए स्टार्स ने खासा प्रभावित किया. स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक समेत 20 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे. वहीं 17 साल के रियान पराग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. पराग सबसे कम उम्र में IPL फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)