ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो ओलंपिक: पी वी सिंधु ने जीता ऐतिहासिक सिल्वर मेडल

पहला सेट जीतने के बाद अगले दो सेटों में हारी संधु.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पी वी सिंधु भले ही ओलंपिक गोल्ड मेडल न जीत सकी हों लेकिन उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

तीन सेट के बेहद टाइट मुकाबले में सिंधु 2-1 से हारीं. दो सेट की बराबरी के बाद तीसरे सेट में टक्कर का मुकाबला हुआ. लेकिन बाजी स्पेन की कैरोलिना मरीन के पक्ष में रही. स्पेन की 2 बार की वर्ल्ड महिला बैडमिंटन चैंपियन कैरोलिना मरीन से हुए मैच के पहले सेट में सिंधु का स्कोर 21-19 था. वहीं दूसरा सेट सिंधु 12-21 से हार गई थीं.

मैच का आखों देखा हाल...

पहला सेट:

  • शुरूआत में सिंधु के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. पहला अंक मरीन को. 1-1 से स्कोर बराबर.
  • नेट पर मरीन से चूक हुई. सिंधु को 2-1 से बढ़त, लेकिन दो अनफोर्स्ड एरर की वजह से मरीन को मिली बढ़त.
  • मरीन 5-2 से आगे. सिंधु से नेट पर चूक हो रही है. सिंधु शटल की दिशा कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं. शायद ड्रिफ्ट से परेशानी हो रही हैं.
  • मरीन को 4 पॉइंट की बढ़त. स्कोर 9-4.
  • पहले ब्रेक पर मरीन 11-4 से आगे.
  • सिंधु ब्रेक के बाद तेजी से आगे आ रही हैं. स्कोर 12-9.
  • सिंधु को बैकहैंड स्मैश उठाने में थोड़ी दिक्कत. स्कोर 15-12.
  • ब्रेक के बाद फासला कम हो रहा है. स्कोर 17-15 मरीन के पक्ष में.
  • मैच की सबसे बड़ी रैली के बाद स्कोर 17-16. अब सिंधु का आत्मविश्वास वापस आता दिख रहा है.
  • नेट पर गलती से फासला कम स्कोर बराबर.
  • सिंधु को पहला गेम. आखरी क्षणों में वापसी से दूसरे गेम में भी सिंधु को फायदा हो सकता है.

दूसरा सेट:

  • मरीन की आक्रामक शुरूआत. 4-0 की बढ़त बनाई.
  • मरीन की 9-2 से बढ़त. सिंधु की फिर से धीमी शुरूआत.
  • यहां से वापसी मुश्किल दिख रही है.
  • ब्रेक पर बड़े फासले से मरीन आगे. स्कोर 11-2.
  • ब्रेक के बाद लगातार दो पॉइंट सिंधु को. स्कोर 12-5 से मरीन के पक्ष में. सिंधु ने सर्विस को अटैक किया.
  • सिंधु का बेहतरीन डिफेंस. दो लगातार स्मैश उठाए. स्कोर 15-8 मरीन के पक्ष में.
  • मरीन कोर्ट के बैंकहैंड कोने को अटैक कर रही है और उसका फायदा भी मिल रहा है.
  • मरीन दूसरा गेम जीतने से महज 3 अंक दूर. यहां से सिंधु की वापसी मुश्किल दिख रही है.
  • लेकिन मरीन के दो शॉट लगातार कोर्ट से बाहर. स्कोर 19-11.
  • दूसरा गेम मरीन ने 21-12 से जीता.

तीसरा और अंतिम सेट:

  • फिर से पहला दो पॉइंट मरीन को. लेकिन सिंधु आक्रामक रुख में. स्कोर 2-1.
  • सिंधु नर्वस दिख रही हैं. स्कोर 5-1.
  • दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मरीन पूरी लय में, स्कोर 6-2 मरीन से पक्ष में. सिंधु गोल्ड मैडल से दूर हो रही हैं.
  • एक लंबी रैली को जीतकर सिंधु ने फासला 6-3 किया.
  • सिंधु का जबर्दस्त स्मैश. स्कोर 7-4
  • मरीन से लगातार दो गलती. स्कोर 9-6
  • सिंधु का शानदार बैकहैंड ड्रॉप शॉट. 9-8 मरीन के पक्ष में. यह गेम अब किसी के पक्ष में जा सकता है. 10-10 की बराबरी
  • पहले ब्रेक पर स्कोर 11-10 से मरीन के पक्ष में.
  • दोनो खिलाड़ी थोड़े थके दिख रहे है. मरीन ने फिर से बढ़त बनाई. स्कोर 15-11
  • मरीन से लगातार दो गलती. स्कोर 16-14.
  • मरीन सिंधु को वापसी का मौका नहीं दे रही हैं. फिर से चार पॉइंट की बढ़त स्कोर 18-14.नर्वस सिंधु से आखिरी क्षणों में गलती हो गई.
  • मरीन को गोल्ड मैडल. सिंधु ने फिर भी इतिहास रचा और सिल्वर मैडल हासिल किया.

पीवी सिंधु की रियो ओलंपिक यात्रा

शुरुआती मुकाबलों में सिंधु ने लौरा सारोसी और मिशेल ली को हराया था. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला ताइपे की शूयिंग से हुआ था जिन्हें 2 सीधे सेटों में हराकर सिंधु ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. कल हुए सेमीफाइनल में सिंधू ने जापान की नंबर 6 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराया था. फाइनल में पहला सेट जीतने के बाद सिंधु अगले दो सेट हार गईं. इस तरह सिंधु भारत के लिए सिल्वर मेडल लेकर आईं.

सिंधु के बारे में कुछ खास बातें

  • सिंधु का जन्म रमन्ना और पी. विजया के घर में हुआ. दोनों ही बालीबॉल खिलाड़ी रहे हैं. रमन्ना खुद भी अर्जुन अवार्डी हैं.
  • 8 साल की उम्र में सिंधू की बेडमिंटन ट्रेनिंग शुरू हुई. सिंधु के मुताबिक बेडमिंटन खेलने की प्रेरणा उन्हें पुलेला गोपीचंद से मिली जब उन्होंने 2001 में अॉल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती.
  • सिंधु शुरू में पुलेला गोपीचंद की एकेडमी में भाग लेने तकरीबन 56 किमी जाती थीं और आती थी.
  • रियो ओलंपिक में सिंधु ने एक मैच छोड़कर सारे मैचों में अपने प्रतिद्वंदी को सीधे दो सेटों में हरा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×