इंडियन क्रिकेट टीम ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीत लिया है.
कानपुर में खेले गए 500वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से परास्त किया. पांचवें दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम ने मैच में वापसी की काफी कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 87.3 ओवर में 236 रन पर ही न्यूजीलैंड टीम को ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के सामने 434 रन का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19 वीं टेस्ट जीत है.
कुल 130 टेस्ट मैच जीत चुकी टीम इंडिया की इस जीत का हीरो आर. अश्विन को माना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर न्यूजीलैंड के 10 विकेट झटके. जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे रवींद्र जडेजा.
नई गेंद, साथ ही एक और विकेट!
82वें ओवर में टीम इंडिया को नई गेंद मिली और 83वें ओवर में अश्विन ने झटका टीम इंडिया के लिए एक और विकेट. यहां 23 वर्षीय इंदरबीर सिंह सोढ़ी 38 गेंदों पर 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए.
मैच के 4 बड़े टर्निंग पॉइंट
- अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज. कानपुर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर आर. अश्विन सबसे तेज 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
- रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ. पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में रोहित के नाबाद 68 रनों ने टीम इंडिया की काफी हेल्प की.
- जडेजा ने बॉलिंग के बाद दिखाया बैटिंग में भी दम. जडेजा ने इस पारी में 6 विकेट तो लिए ही. साथ ही उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 92 रन जोड़े. इसी मैच में जडेजा ने अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी भी पूरी की.
- न्यूजीलैंड के गेंदबाज नहीं समझ पाए कानपुर की पिच. क्योंकि पहले दिन बढ़िया गेदबाजी दिखाने के बाद बोल्ट, वैगनर और सेंटनर भी दूसरी पारी में नहीं चले.
टीम इंडिया का ‘कानपुर स्पेशल’
- कानपुर के सिविल लाइंस इलाके में बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला अपना 500वां टेस्ट मैच.
- इस ग्राउंड पर 12 जनवरी, 1952 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच.
- तब इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने थे.
- इस ग्राउंड को उस वक्त मोदी स्टेडियम कहा जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद भी आउट!
कानपुर टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो. लेकिन 24 साल के मिचेल जोसेफ सेंटनर के तौर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर मिल गया है. अंडर-19 और न्यूजीलैंड की ए-टीम में भी खेल चुके सेंटनर लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं. साथ ही स्लो लेफ्ट आर्म बॉलिंग करते हैं. इस मैच में सेंटनर ने 5 विकेट लिए. वहीं सेंटनर ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 32 रन और दूसरी पारी में शानदार 71 रन बनाए.
सेंटनर 179 गेंद खेलने के बाद अश्विन की स्पिन गेंद पर थर्डमैन पोजीशन पर खड़े रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.