ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsEng: भारत पहली पारी में इंग्लैंड से 86 रन पीछे, स्कोर 391/4 

लोकेश राहुल के शतक ने भारत को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 391 रन बना लिए हैं. करुण नायर और मुरली विजय क्रीज पर डटे हुए हैं. पहली पारी में भारत इंग्लैंज से 86 रन पीछे है.

टीम इंडिया से केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपने दोहरे शतक से चूक गए. राहुल 199 रन के निजी स्कोर पर बटलर को अपना कैच दे बैठे.

कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मैदान में उतरे करुण नायर ने राहुल का लंबा साथ दिया. नायर भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 71 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.

ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. राहुल ने 199 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं पार्थिव पटेल 71 और चेतेश्वर पुजारा 16 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद खेलने आए कप्तान कोहली भी महज 15 रन के स्कोर पर जेनिंग्स को अपना कैच दे बैठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटका. इंग्लैंड की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी थी. मुरली विजय चोटिल होने की वजह से पारी की शुरुआत नहीं कर सके. विजय का कंधा फील्डिंग के समय चोटिल हो गया था. जिसकी वजह से राहुल के साथ पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत की.

लोकेश राहुल के शतक ने भारत को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन सुबह बिना कोई विकेट खोए 60 रन से आगे खेलना शुरू किया. राहुल और पार्थिव ने शतकीय भागीदारी की, यह 32 पारियों में पहला मौका है जब भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय भागीदारी की. राहुल और पार्थिव तेजी से रन जोड़ रहे थे, इसी दौरान राहुल ने दूसरा और पार्थिव ने छठा अर्द्धशतक बनाया. पार्थिव 71 रन बनाने के बाद मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कवर पर बटलर को आसान कैच दे बैठे. पटेल का टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ा व्यक्गित स्कोर है.

रिकॉर्ड बनाने से चूके कोहली

कप्तान कोहली के पास एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर (774 रन) का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. क्योंकि कोहली इस वक्त इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 135 रन पीछे हैं. लेकिन पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन कोहली महज 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर ये रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.

कोहली पिछले मैच में ही एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×