ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: इंडिया ने जीता सीरीज का पहला मैच, जाधव बने मैन ऑफ द मैच

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का बड़ा स्‍कोर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बैट्समैन केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की शुरूआत काफी खराब रही और भारत ने महज 63 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान कोहली और जाधव ने अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किल दौर से बाहर निकाला. कोहली (122) और जाधव (120) पविलियन लौट गए. जाधव के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.

बाकी का काम हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पूरा किया. भारत ने 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया.

देखिए आर अश्विन का विनिंग सिक्सर

कोहली का 27वां शतक

कोहली ने 93 गेंदों में अपना 27वां शतक पूरा किया. रन चेज करते हुए उनका 17वां शतक है. इस मामले में उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बारबरी कर ली है. सफल चेज करते हुए यह उनका 15वां शतक है. इस मामले में उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. मास्टर ब्लास्टर ने 14 बार शतक लगाकर टीम को टारगेट तक पहुंचाया था.

होम ग्राउंड में चमके केदार

केदार जाधव ने भी अपने होम ग्राउंड में जमकर आतिशबाजी की और महज 65 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने दबाव में ऐसी पारी खेलकर अपना दम दिखा दिया है. जाधव ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जमाए.

नहीं चले धोनी-युवराज

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. के.एल.राहुल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह फेल रहे. भारत को पहला झटका महज 13 रन पर लगा. 13 रन पर भारत को पहला झटका लगा, शिखर धवन 10 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर पविलियन लौट गए. 24 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, के.एल. राहुल 8 रन पर बोल्ड हो गए. इसके बाद युवराज सिंह (15) भी चलते बने. धोनी आउट हुए तो टीम बेहद ही मुश्किल हालात में दिख रही थी.

इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की और 6 ओवर में 34 रन जोड़े.

बुमराह के थ्रो ने दिलाई पहली सफलता

एलेक्स हेल्स के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट तब गिरा, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीधा थ्रो मारकर उन्हें रन आउट किया. हेल्स ने 18 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए.

जेसन रॉय ने खेली आतिशी पारी

इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने तेज तर्रार पारी खेली और सिर्फ 61 गेंदों में 73 रन जोड़े. जब लग रहा था कि जेसन एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी धोनी ने उन्हें जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का बड़ा स्‍कोर
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (फोटो: BCCI )

मॉर्गन और बटलर हुए पांड्या के शिकार

इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. मॉर्गन 28 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट की पीछे लपके गए, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को भी हार्दिक ने ही कैच आउट करवाया.

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का बड़ा स्‍कोर
हार्दिक पांड्या की एक बाउंसर जोस बटलर के हेल्मेट में जाकर लगी (फोटो: BCCI )

जो रूट दूसरे छोर से लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने 95 गेंदों पर 78 रनों की जानदार पारी खेली. रूट बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए.

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का बड़ा स्‍कोर
अर्धशतक पूरा करने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते बेन स्टोक्स (फोटो: BCCI )

आखिरी 10 ओवर में गेंदबाजों ने लुटाए 115 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में आतिशी बल्लेबाजी की और 115 रन जोड़े. खासकर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने तो हरएक भारतीय गेंदबाज की अच्छी खबर ली और 40 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 62 रन ठोके.

पुणे में खेले जा रहे इस डे-नाइट मैच में एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. युवराज सिंह ने भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है. अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

पुणे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयन मॉर्गन, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, जेक बॉल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×