नई दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत ने एक और पदक हासिल कर लिया है. शूटर जीतू राय ने 10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में कांस्य पदक जीता है.
इससे एक दिन पहले स्टार शूटर जीतू राय और हिना सिद्धू की टीम ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत के लिए इतिहास का पहला गोल्ड जीता था.
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत अभी तक कुल चार पदक अपने नाम कर चुका है. वर्ल्ड कप में पहले दिन शुक्रवार को पूजा घटकर ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था. अब भारत के हिस्से में दो कांस्य पदक और दो गोल्ड पदक आ गए हैं.
पढ़ें- जीतू राय और हिना सिद्धू ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
जीतू राय साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी गए थे, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी. रियो जाने से पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहला द्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अपनी पीएम मोदी से साथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)