ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsAUS: पुजारा का डबल धमाल, साहा ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया बेहाल

ऑस्ट्रेलिया की ये क्रिकेट टीम लंबे समय तक रांची टेस्ट का चौथा दिन नहीं भूल पाएगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया की ये क्रिकेट टीम लंबे समय तक रांची टेस्ट का चौथा दिन नहीं भूल पाएगी. चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा ने कंगारू गेंदबाजों का जो हाल किया है सचमुच रविवार का दिन उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा. पूरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रनअप ले लेकर गेंदबाजी करते रहे और पुजारा-साहा आकर्षक शॉट खेलकर उनके फील्डर्स को भगाते रहे. शुरुआती दो सत्र में ऑस्ट्रेलिया को एक भी विकेट नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुजारा- करियर की तीसरी डबल सेंचुरी


टीम इंडिया की नई ‘दीवार’ चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी डबल सेंचुरी ठोकते हुए 202 रनों की मैराथन पारी खेली. पुजारा ने इस पारी के लिए 525 गेंदों का सामना किया. भारतीय क्रिकेट इतिहास की ये सबसे लंबी पारी थी. उन्होंने राहुल द्रविड़(495 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.

वाह साहा!


विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अद्भुत पारी खेली. उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक जमाते हुए 117 रनों की पारी खेली. साहा उस वक्त क्रीज पर आए थे जब दूसरे छोर पर खड़े पुजारा को एक साथी की जरूरत थी और टीम इंडिया दबाव में थी. साहा ने पुजारा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की. एमएस धोनी के बाद वो सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ने बनाए 603 रन


पुजारा-साहा के कमाल के चलते एक वक्त ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ती दिख रही टीम इंडिया ने मेहमानों पर 152 रनों की लीड बनाई . भारत ने 603/9 के स्कोर पर पारी घोषित की. निचलेक्रम में जडेजा ने भी तेजतर्रार फिफ्टी जमाई और नाबाद 54 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×